माघ मेला क्षेत्र में पीपा पुल का शाल स्लीपर खिसका, आवागमन बंद
प्रयागराज। प्रयागराज माघ मेला 2020 की इन दिनों तेजी से तैयारी हो रही है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की निगरानी में श्रद्धालुओं व कल्पवासियों की सुविधा के लिए काम किया जा रहा है। माघ मेला में गंगा नदी पर पांटून पुल यानी पीपे का पुल भी बनाने में मजदूर जुटे हैं। कई पुल बन रहे हैं। रविवार की दोपहर महावीर पीपा पुल का शाल स्लीपर खिसक गया। इससे खतरे की आशंका को देखते हुए इस पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। हालांकि इस पुल पर आम जन के लिए अभी यातायात नहीं शुरू हो सका है। उल्लेखनीय है कि माघ मेला में लोक निर्माण विभाग की ओर से गंगा नदी पर पांच पांटून पुलों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। कई पांटून पुलों को बनाने का कार्य जारी है लेकिन अभी भी एक भी पुल तैयार नहीं हो सका है। जबकि माघ मेला जनवरी में शुरू हो जाएगा।उल्लेखनीय है कि माघ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को कमिश्नर संजय गोयल पहुंचे थे। उन्होंने पांटून पुलों का जायजा लिया। वह दोपहर को महावीर पुल पर पहुंचे थे। पुल पर आवागमन शुरू हो गया था लेकिन फिनिसिंग का काम बाकी था। इसलिए कमिश्नर ने पुल पार करते ही अफसरों की क्लास ली थी।