माघ मेला के कल्पवासी व श्रद्धालु के लिए कोरोना वैक्सीन की दो डोज अनिवार्य होगी
प्रयागराज । प्रयागराज माघ मेला 2022 की शुरुआत होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। घड़ी की सुई की तरह दिन भी अपनी नियत चाल से चल रहे हैं और श्रद्धालुओं से माघ मेला की दूरी को हर दिन कम कर रहे हैं। इन सबके बीच कोरोना वायरस की बंदिशें भी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह तय किया है कि माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दो डोज निश्चित की जाएगी। जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगी होगी, उन्हें माघ मेला के एंट्री प्वाइंट पर ही दूसरी डोज देकर प्रवेश दिया जाएगा।प्रयागराज माघ मेला में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर के रूप में नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बना हुआ है। अनेक राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं में यह पता नहीं होगा कि कौन बीमार है या कौन स्वस्थ है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए एक गाइडलाइन तय की है। इसके तहत मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगना अनिवार्य किया गया है।