सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा
सोने में नहीं रुक रही तेजी
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में उछाल रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोने की कीमत में शुक्रवार को भी भारी बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर आ गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, घरेलू हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में 475 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इस उछाल से सोने का भाव राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 51,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यह दिल्ली में सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजार में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते सोने के घरेलू हाजिर भाव में यह बढ़त दर्ज की गई है। इससे पहले पिछले सत्र में सोना 51,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।