जिला एमएमजी अस्पताल की आयुष विंग बंद होने से मरीजों को हो रही परेशानी

गाजियाबाद . राजकीय जिला एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नागरिकों को आयुर्वेदिक दवाओं की सुविधा देने के लिए एक आयुष विंग बनाया हुआ है, जिसमें डॉक्टर और अन्य स्टाफ नियुक्त किया गया है । यह आयुष विंग काफी समय पूर्व से बंद पड़ा है, जिससे आर्युवेदिक चिकित्सा लेने वाले मरीजों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस से वार्ता करने पर विदित हुआ कि इसमें नियुक्त डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ सीएमओ द्वारा कोरोना ड्यूटी में लगाया हुआ है, जिस पर उनके द्वारा सीएमओ गाजियाबाद से इस आयुष विंग को खोले जाने का आग्रह किया गया है, जिससे आम जनता को सरकारी आयुर्वेदिक चिकित्सा और दवाइयों का लाभ मिल सके ।

Related Articles