साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे होंगे, टी-टवेंटी मैच टले
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बीच भारत का दौरा तय हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। 17 दिसंबर से शुरू हो रहे इस दौरे में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। हालांकि चार टी-20 मैच भी खेले जाने हैं, जिनको फिलहाल टाल दिया गया है और उसके लिए नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि पहले ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दौरे के टलने की संभावनाएं बढ़ गई थीं, लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद टूअर की पुष्टि कर दी है। बीसीसीआई के अधिकारी अरुण धूमल ने बताया कि टी-टवेंटी मैच नहीं होंगे, लेकिन टेस्ट और वनडे मैच होंगे।