आजमगढ़ में धारदार हथियारों से दंपती की हत्या
तरवन थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश के तिताऊपुर गांव में सोमवार 29 नवंबर को पुलिस ने एक बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी।
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के अनुसार मऊ जिले में स्थित चकबंदी विभाग में पीड़ित नगीना (55) और उनकी पत्नी नगीना देवी (52) अपने घर में सो रहे थे, जब रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों अवशेषों का कार्यभार संभाला । इसके बाद उन्होंने जांच शुरू की । अधिकारियों के मुताबिक मृतक नगीना तीन भाइयों में सबसे बड़ी थी और उसकी तीन बेटियां थीं, जिनमें से एक शादीशुदा है।