भाबीजी घर पर हैं’ में आने वाला है नया ट्विस्ट
'अंगूरी भाबी' बनेंगी दरोगा
नई दिल्ली! लॉकडाउन के कारण तीन महीने से सीरियल्स की शूटिंग बंद थी। लंबे ब्रेक के बाद अब स्टार्स शूटिंग पर वापस लौटे हैं। शो के नए एपिसोड्स भी टेलिकास्ट होने शुरू हो चुके हैं। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे मॉर्डन कॉलोनी में अपराधियों पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी अब हमारी अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) की होगी, क्योंकि वह दरोगा बन गई हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है! अंगूरी भाबी इस शहर की नई दरोगा होंगी! लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘अंगूरी भाबी’ अपने इस काम में कितनी सफल हो पाएंगी। इसपर शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘मैं पहली बार किसी पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हूं और मुझे वाकई में बहुत मजा आया। साड़ी वाले अपने लुक से थोड़ी देरी के लिए ब्रेक लेकर पुलिस वाले की एक बिल्कुल नई वेश-भूषा अपनाना बहुत अच्छा लगा। सच कहूं तो पुलिस की लाठी ऑफ कैमरा लोगों को लाइन में रखने में बहुत काम आई (हंसते हुए)। इस सीक्वेंस की शूटिंग करना मजेदार था और मुझे लगता है कि इसकी शूटिंग में हमें जितना मजा आया, उससे कहीं ज्यादा मजा दर्शकों को इसे देखने में आएगा।