तमिलनाडु के करूर में छात्रा की आत्महत्या के बाद फंदे पर लटका टीचर
तमिलनाडु के करूर में हाल ही में कक्षा 12वीं की एक विद्यार्थी ने यौन शोषण को वजह बताते हुए खुदकशी कर ली थी। हालांकि इस युवती ने किसी पर इल्जाम नहीं लगाया था। ऐसे में अब घटना के एक दिन पश्चात् युवती के गणित अध्यापक ने खुदखुशी कर ली है। सरवानन नाम के 42 वर्षीय अध्यापक ने सुसाइड नोट में बताया है कि लड़की की मौत के पश्चात् सभी लोग उसपर संदेह करने लगे थे तथा लड़की की मौत की वजह बताकर छात्र उसे चिढ़ाने लगे थे। इसी सब से चिंतित होकर उसने ये कदम उठाया है।
गौरतलब है कि खुदखुशी करने वाली विद्यार्थी ने अपने सुसाइड नोट में किसी का नाम नहीं लिया था। उसने लिखा था- उम्मीद करती हूं कि करूर जिले में खुदखुशी करने वाली मैं आखिरी लड़की होंगी। खुदखुशी के मेरे इस निर्णय के पीछे जो शख्स है, उसका नाम लेने से मैं डर रही हूं।
वही विद्यार्थी की मौत की तहकीकात कर रही पुलिस सरवानन एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। सरवानन पूछताछ के पश्चात् इस कदर तनाव में आ गए कि उन्होंने भी आत्महत्या का कदम उठा लिया। मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि हमें सरवानन पर किसी तरह का कोई संदेह था ही नहीं। अन्य विद्यार्थी हमें बता चुके थे कि सरवानन कड़े अध्यापक हैं मगर यौन शोषण नहीं कर सकते। सरवानन ने पिछली रात त्रिची में अपने ससुर के घर पर खुदखुशी कर ली।