अगले माह काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
ज्योतिर्लिंगों समेत बड़े शिवालयों और देवालयों में होगा सजीव प्रसारण
वाराणसी। विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना के तहत बनाए गए कारिडोर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर बन कर लगभग तैयार है। अगले माह लोकार्पण की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर को लोकार्पित करेंगे। लोकार्पण समारोह पूरी भव्यता से आयोजित होगा। इसे देश ही नहीं दुनिया देखेगी। तैयारी के लिए जिला प्रशासन तक प्रारंभिक सूचना आ चुकी है। खुद मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में अफसरों को इसके संकेत दे चुके हैं। कारिडोर का कार्य लक्ष्य अवधि से दस दिन पहले पांच दिसंबर तक ही पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। बाबा दरबार से गंगधार तक 5,27,730 वर्गफीट क्षेत्र में 345 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कारिडोर का 85 फीसद कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष रह गए 15 फीसद में पानी-सीवर की पाइप, खिड़की-दरवाजा, वायरिंग या इलेक्ट्रिक फिटिंग समेत फिनिशिंग के कार्य शेष हैैं। मुख्य परिसर में तो फर्श पर मार्बल के साथ ही बरामदे में पैनल लगाए जाने हैं।लोकार्पण समारोह में सबसे पहले बाबा का देशभर की विभिन्न नदियों से मंगाए गए जल से अभिषेक किया जाएगा। अनुष्ठान में देश के सभी ज्योतिर्लिंगों के पुजारी व धर्माचार्य होंगे। लेजर शो के जरिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर निर्माण का इतिहास व कारिडोर निर्माण का विकास दिखाया जाएगा। गंगा तट पर दीपावली जैसी रोशनी और आतिशबाजी होगी। समस्त कार्यक्रम का पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा। समस्त ज्योतिर्लिंगों, बड़े शिवालयों व देवालयों में भी बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी।