कंगना रनोट के निशाने पर अब सुशांत की को-स्टार संजना
बोलीं- ‘जब वो ज़िंदा थे तब कुछ क्यों नहीं बोलीं’
तापसी पन्नू स्वरा भास्कर करण जौहर अनुराग कश्यप आलिया भट्ट महेश भट्ट के बाद अब कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी भी आ गई है।नई दिल्ली,जेएनएन। तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, करण जौहर, अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट, महेश भट्ट के बाद अब कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी भी आ गई हैं। संजना, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आने वाली हैं। सुशांत के जाने के बाद संजना लगातार उनसे जुड़ी यादें और बातें फैंस से शेयर कर रही हैं। बीते दिनों संजना ने सुशांत पर लगे Metoo आरोप पर भी बयान दिया।दरअसल, सुशांत पर आरोप लगा था कि उनहोंने ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग के दौरान संजना संघी संग बदतमीजी की थी। उनसे जुड़ी कुछ कहानियां भी मीडिया में आई थीं। लेकिन हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में संजना ने इन सारी खबरों को झूठा बताया। उन्होंने ये साफ किया कि सुशांत ने उनके साथ कोई बदतमीज़ी नहीं की थी।अब संजना के इस बयान के बाद कंगना ने उन पर निशाना साधा है और पूंछा है कि जब वो ज़िंदा थे तब संजना ने अपनी और उनकी इतनी अच्छी दोस्ती के बारे में कभी क्यों नहीं बात की। कंगान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कई खबरों में दावा किया गया कि सुशांत ने संजना का यौन शोषण किया, उन दिनों संजना के साथ हैरेसमेंट की काफी न्यूज काफी आईं। संजना ने क्लैरिफाई करने केलिए अपनी टाइम क्यों निकाला? जब वो जिंदा थे तब क्यों उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में कोई बात नहीं की’।