सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy A01 Core लॉन्च
नई दिल्ली। सैमसंग का सस्ता एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy A01 Core लॉन्च हो गया है। ऐंड्रॉयड गो एडिशन के साथ आने वाला यह फोन 1जीबी रैम और 1.5Hz क्वॉड-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन को 16जीबी और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। भारतीय रुपये के हिसाब इंडोनेशिया में फोन की कीमत 5,500 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 23 जुलाई तक 5,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को कंपनी भारत में भी जल्द लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जाने हैं कि गैलेक्सी A01 कोर स्मार्टफोन में क्या कुछ खास ऑफर किया जा रहा है।
गैलेक्सी A01 कोर के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1480 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.3 इंच का एचडी+ TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में प्रोसेसर कौन सा है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर बताया है कि फोन में क्वॉड-कोर चिपसेट लगा है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आता है और जरूरत पड़ने पर इसकी मेमरी को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
दमदार रेडमी फोन खरीदने का मौका, सेल आज
फटॉग्रफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। 4x तक के डिजिटल जूम को सपॉर्ट करने वाले इस कैमरा लेंस में ऑटो फोकस सपॉर्ट फीचर भी मिल जाता है। सेल्फी के लिए इस गैलेक्सी A01 कोर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
Xiaomi लाएगी स्मार्ट TV के नए मॉडल, शुरू किया खास सर्वे
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे तक का 4G टॉक टाइम देती है। वहीं, इस बैटरी से 14 घंटे तक का वाई-फाई इंटरनेट यूसेज भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएस, ग्लोनास के साथ दूसरे ऑप्शन भी मिल जाते हैं।