‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी को टक्कर देने आ गई नई दया भाभी!
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक मात्र ऐसा कॉमेडी शो है जो हर उम्र के लोगों का फेवरेट है। इस शो का हर कलाकार अपने आप बेहद ही शानदार है। ये शो बीते 13 सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो की टीआरपी की बात करें तो ये शो हमेशा ही अपनी टॉप पर बना रहता है।
वैसे तो ‘तारक मेहता’ का हर किरदार की अपनी एक अलग ही जगह है लेकिन अगर बात जेठालाल की पत्नी दयाबेन की जाए तो उनकी मासूमित के लोग आज भी कायल हैं। दयाबेन इन दिनों भले ही शो में नजर नहीं आ रही हों लेकिन फैंस उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब एक वीडियो समाने आया है जिसमें नई दयाबेन को देखकर आप यकीनन खुश हो जाएंगे। यहां देखें वीडियो…
View this post on Instagram
‘तारक मेहता’ के फैंस दयाबेन यानी दिशा वकानी को इतना मिस करते हैं कि उन पर वीडियोज बनाते रहते हैं और पोस्ट करते हैं। वहीं दयाभाभी पर कई मजेदार मीम्स भी बनाए जाते हैं। वहीं अब इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा वकानी की एक नन्ही फैन दया बेन बनकर लोगों के बीच चर्चा में बनीं हुई है। ये नन्हीं फैंस हू-ब-हू दया बेन जैसे एक्ट कर रही है। वहीं अगर उसके लुक की बात करें तो उनके कपड़ों से लेकर मेकअप और एक्टिंग बिलकुल दया से मेल खाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये नन्हीं फैन दिशा वकानी के एक सीन को कॉपी करते हुए कहती है, ‘अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है नवरात्रि का। इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं। बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!’
View this post on Instagram
इस वीडियो को एक फैन पेज पर शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘कैसी लगी आपको हमारी 9 साल की छोटी सी दयाबेन सुमन?’ इस कैप्शन से ये साफ हो गया है कि इस नन्हीं बच्ची का नाम सुमन है। फैंस इन वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लिख रहे हैं कि ‘अरे इसे ही रख लो दया की पोस्ट पर…।’