कगंना रनोट ने भाई के बर्थडे पर पोस्ट की बचपन की तस्वीरें ,खूब हो रही वायरल 

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के लिए अपना प्यार जाहिर करती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने भाई अक्षत रनोट के बर्थडे पर उन्हें विश किया है। कंगना ने अपने भाई के बर्थडे पर उनके साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर कर उनके लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है।

कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में कंगना रनोट ने अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कंगना रनोट बेहद छोटी हैं उनके भाई भी काफी छोटे हैं। कंगना ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं। वहीं उनके भाई भी बैठे हुए हैं और उन्हें कोई तिलक लगा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)

 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय अक्षत…एक छोटे भाई से लेकर मेरी सबसे बड़ी ताकत तक आपने एक लंबा सफर तय किया है, इसके लिए मैं भाग्यशाली हूं, जिस तरह से आप मेरे जीवन में मेरी सभी कानूनी लड़ाइयों से लेकर अब प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट्स को संभालते हैं। मैं कह सकती हूं कि मेरा छोटा भाई मेरा हीरो है। आपकी शांत महत्वाकांक्षा और सौम्य व्यवहार काबिले तारीफ है…हैप्पी बर्थडे टू यू …। आई लव यू सो मच।’

कंगना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में कंगना और उनके भाई दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इस तस्वीर पर कमेंट कर कंगना की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि कंगना रनोट इस समय अपनी फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले कंगना रनोट फिल्म ‘थलाइवी’ में नजर आईं। इस फिल्म को दर्शखों का ढेर सारा प्यार मिला।

Related Articles