रोहिणी कोर्ट शूटआउट : धमकी भरे मैसेज वायरल होने पर दिल्ली पुलिस अलर्ट

हाल ही में रोहिणी कोर्ट के अंदर गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या का बदला लेने की घोषणा वाले मैसेज वायरल होने के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के सदस्यों के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली पुलिस नजर रख रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उनके गैंग के सदस्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज पोस्ट कर रहे हैं, जिनपर हमारी नजर है। इस बीच पुलिस को इनपुट मिले हैं कि कुछ कैदी जेल तोड़कर भागना चाह रहे हैं। इसके बाद से सुरक्षा को और चौकस किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक संदेश के अनुसार, ‘हम चुप बैठे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम मर चुके हैं, और जल्द ही एक धमाका होगा।’ दूसरे मैसेज में लिखा है कि जो हमारे साथ नहीं हैं उनके लिए हम नई जंग की शुरुआत कर रहे हैं। अब से अपना ख्याल रखना। इस जंग में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आज से दिल्ली की सड़कों पर खून-खराबा होगा। युद्ध के नियम बदल गए हैं। नए नियम के अनुसार देखते ही गोली मार देना।

24 सितंबर को कोर्ट रूप में कर दी थी हत्या
गौरतलब है कि गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट रूम के अंदर दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों हमलावर वकील के वेश में आए थे। पुलिस कार्रवाई में दोनों हमलावर भी ढेर हो गए थे। दोनों हमलावर टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। अचानक हुई गोलीबारी के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई थी। हमलावरों ने गोगी को करीब 10 गोलियां मारी थीं।

गोगी पर था 6.5 लाख रुपये का इनाम
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र मान उर्फ गोगी के सिर पर 6.5 लाख रुपये का इनाम था। उसे तीन साथियों कुलदीप मान उर्फ फज्जा, कपिल उर्फ गौरव और रोहित उर्फ कोई के साथ पिछले साल मार्च में स्पेशल सेल की एक टीम ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया था।

 

 

Related Articles