Sonbhadra News- त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं-सीओ
Sonbhadra News- अनपरा थाने में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के द्वारा की गई।
इस बैठक में रेनुसागर चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह अन्य पुलिस अधिकारीगण, नगर पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न धर्मगुरु, गणमान्य नागरिक, दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यगण एवं स्थानीय संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि त्योहारों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ संदेशों से बचें तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।तथा प्रमुख बिंदु जो बैठक में चर्चा का विषय रहा जैसे मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन की समय-सारणी,जुलूस मार्ग की जानकारी और अनुमति,ध्वनि प्रदूषण एवं निर्धारित डेसिबल सीमा का पालन,सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस गश्त एवं CCTV निगरानी,यातायात एवं पार्किंग की व्यवस्था
किसी भी प्रकार की आपत्ति या विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।
बैठक में सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया और पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस अवसर पर भाजपा अनपरा मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला,सभासद रंजन कुमार यादव,अभिषेक विश्वकर्मा,राजेश गुप्ता,प्रथम श्रीवास्तव, गुड्डू उपाध्याय,सुमित सोनी,अनिल भारती, महाबीर बैसवार,रामनरेश बैसवार,प्रमोद शुक्ला उर्फ बाबा ,पंकज यादव ,श्याम झा ,धर्मेंद्र गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य के लोग मौजूद रहे।