Sonbhadra- पीएम मोदी के जन्मदिन पर चलाया स्वच्छता अभियान

Sonbhadra-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की जो अलख जगाई है उसे भाजपा हर कार्यकर्ता निभाता रहेगा। पीएम के अगुवाई में देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर है जो सभी एक सौ चालीस करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात है। यह बातें पीएम मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को मऊआइमा के पक्का तालाब पर स्वछता अभियान चलाते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुधीर मौर्य ने कही।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारत का होगा। विश्व में शांति की स्थापना भारत की अगुवाई में ही होगा। इसके पश्चात भाजपाइयों ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश बाबू लाल भंवरा, मंडल अध्यक्ष मऊआइमा नगर भाई धर्मेंद्र पासी , जय प्रकाश पटेल, ऋषि प्रजापति, आशीष मौर्य, दिवाकर प्रसाद मिश्रा , निमिष खत्री, मनीष साहू , जय चन्द, प्रदीप केसरवानी, भाई राहुल ठाकुर, नन्हे लाल मौर्य, मोनू मौर्य एवं भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहें।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Related Articles