कैबिनेट में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति से जुड़ा प्रस्ताव पास
लखनऊ : कैबिनेट में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है. प्रदेश में पुराने महलों को हेरिटेज होटल में बदलने के लिए सरकार मदद करेगी, विलेज स्टे के लिए ग्रामीण इलाकों में भी की जाएगी मदद, पुराने घरों को विलेज स्टे योजना के तहत सुधारने में की जाएगी मदद. योगी कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर से शुरू होगा, जिसमें सदन की कार्यवाही की जाएगी, सत्र तीन दिन तक चलेगा.