राजर्षि टंडन मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में एमबीए

एमसीए पाठ्यक्रम को एआइसीटीई से मंजूरी मिली

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की मंजूरी मिल गई है। परिषद ने सत्र 2022-23 के लिए दोनों पाठ्यक्रम में एक-एक हजार सीटों पर प्रवेश को अपनी अनुमति दे दी है। दोनों पाठ्यक्रम की पढ़ाई मुख्यालय में आफलाइन भी होगी। कोर्स आनलाइन भी संचालित होगा। दोनों ही कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी प्रदेश में किसी भी अध्ययन केंद्र पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।मुक्त विश्वविद्यालय में एमबीए-एमसीए पाठ्यक्रम वर्ष 2003 से संचालित है। अब तक इन पाठ्यक्रमों को दूरस्थ शिक्षा परिषद (डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की अनापत्ति मिली थी। इस आधार पर कोर्स संचालित किया जाता था। एआइसीटीई ने एमबीए, एमसीए कोर्ट के लिए एक्‍सटेंशन दिया : पिछले वर्ष अक्तूबर में एआइसीटीई ने भी एमबीए-एमसीए पाठ्यक्रम को अनुमोदित कर दिया था। इस आधार पर नवंबर में प्रवेश हुए थे। अनुमोदन प्रक्रिया में देरी से केवल 135 छात्रों का ही प्रवेश हो पाया था। अब छह जून को एआइसीटीई की ओर से एमबीए-एमसीए कोर्स को एक और शैक्षिक सत्र के लिए एक्सटेंशन दे दिया गया है। प्रवेश प्रभारी डा. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में एक-एक हजार सीटें हैं।मुक्त विश्वविद्यालय मौजूदा सत्र में 137 पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा। इसमें पीएचडी के 12 विषय भी शामिल हैं। बीएड, बीएड स्पेशल और पीएचडी के 12 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। एमबीए-एमसीए सहित 123 पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश होंगे। एडमिशन के बाद विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करेंगे। मुख्यालय पर ही आफलाइन क्लास की व्यवस्था होगी। राजर्षि टंडन मुक्‍त विश्‍वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी के अनुसार प्रवेश के लिए प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह में शुरू हो जाएगी। विवरणिका में नया शुल्क अपडेट किया जा रहा है। सात जून से पीएचडी में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन जारी होंगे।

Related Articles