प्रयागराज में रोजगार मेला कल लगेगा, 200 से अधिक बेराजगारों को कंपनियां देंगीं नौकरी

प्रयागराज । प्रयागराज में बेरोजगारों के लिए अवसर है। कल बुधवार यानी 8 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा। इसमें निजी क्षेत्र की तीन कंपनियां हिमालयन मैन पावर, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स और इक्सर्टस बिजनेस 200 से अधिक युवाओं को रोजगार मेले में नौकरी देने के लक्ष्य के साथ आ रही हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला लगेगा : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बुधवार की सुबह 10 बजे से लगने वाले आफलाइन रोजगार मेले में युवाओं को 15 हजार रुपये प्रतिमाह तक की नौकरियां मिल सकेंगी। इससे पहले पिछले दिनों यमुनापार के नैनी में आयोजित वृहद रोजगार मेले में 23 सौ से अधिक बेरोजगारों को नौकरी मिली है। आवेदन के पात्र युवा रोजगार मेले में पहुंचें और राेजगार के अवसर को तलाशें।सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने बताया कि कंपनियां 18 से 40 वर्ष उम्र के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न पदों पर नौकरी देंगी। ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स 46 स्नातक अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये प्रतिमाह पर नौकरी देगी। एक्सर्टस बिजनेस आइटीआइ उत्‍तीर्ण 100 युवाओं को और हिमालयन मैनपावर सर्विसेज 18 से 40 आयु के 44 पदों पर स्नातक बेरोजगारों को नौकरी देने आएगी।

Related Articles