Kap’s Cafe Canada: कनाडा में कपिल शर्मा कैफे पर खालिस्तानी आतंकी हमला

9 गोलियां दागीं, BKI हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी

Kap’s Cafe Canada: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नव-उद्घाटित ‘कैप्स कैफे’ पर सनसनीखेज गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। महज तीन दिन पहले सॉफ्ट लॉन्च हुए इस कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने कम से कम 9 राउंड गोलियां दागीं। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सुरक्षा और खालिस्तानी आतंकवाद से जुड़े खतरों को फिर से उजागर कर दिया है।

Surrey Police के मुताबिक, बीती आधी रात को एक अज्ञात शख्स ने कार से उतरकर कैफे की खिड़कियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। वायरल वीडियो फुटेज में हमलावर को कैफे की खिड़की पर 9 गोलियां दागते देखा गया, जिसके बाद वह गाड़ी में सवार होकर फरार हो गया। सरे पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में इसे सुनियोजित और टारगेटेड हमला बताया जा रहा है। जानें क्या और कैसे हुआ?

BKI का हरजीत सिंह लाडी , आतंकी कनेक्शन…
हैरान करने वाला दावा तब सामने आया, जब भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के कथित ऑपरेटिव हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। X पर वायरल पोस्ट में लाडी ने दावा किया कि कपिल शर्मा ने अपने किसी शो में निहंग सिखों (सिखों का एक योद्धा संप्रदाय है, जो अपनी नीली पोशाक, बड़े आकार की पगड़ी और हथियारों से लैस होने के लिए जाने जाते हैं) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में यह हमला किया गया। हालांकि, इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

Related Articles