लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का रवि किशन पर तंज, कहा- मिलना चाहिए पद्मश्री अवार्ड
पटना. बिहार की राजनीति पर पैनी निगाह रखने वाली राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अलग-अलग मुद्दों पर अक्सर अपनी टिप्पणी और प्रतिक्रिया देती हैं. इस बार उन्होंने गोरखपुर से बीजेपी के सासंद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन पर ट्वीट कर तंज कसा है. शनिवार को रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘हम भी वैकुंठ धाम पहुंचाने की कुव्वत रखते हैं, हमें भी पद्मश्री अवार्ड मिलना चाहिए.’ रोहिणी ने ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो को शेयर करते हुए यह बातें कही हैं.
दरअसल बारह सेकेंड के इस वीडियो में रवि किशन मंच पर बैठने के दौरान अचानक गिर पड़ते हैं. यह वीडियो किसी कार्यक्रम का है. इसमें बीजेपी के सांसद को मंच पर केसरिया रंग की चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया जा रहा है. इसके बाद रवि किशन अपनी कुर्सी पर बैठने का प्रयास करते हैं लेकिन वो नीचे गिर जाते हैं. रोहिणी आचार्य लालू यादव और राबड़ी देवी की दूसरे नंबर की बेटी हैं. वो पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने जमशेदपुर के एमजीएम से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. वो जब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थीं, तब वर्ष 2002 में उनकी शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर समरेश सिंह से हो गई थी.