निजी क्षेत्र चलाएगा थीम आधारित ‘भारत गौरव ट्रेन’जानें कौन निजी कंपनियों ने दिखाई उत्सुकता

देश में पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे ने निजी क्षेत्र को थीम आधारित ट्रेनों के संचालन का मौका दिया है। ‘भारत गौरव ट्रेन’ नाम से चलने वाली इन विशेष निजी ट्रेनों का किराया, खानपान और अन्य सुविधा का पैकेज निजी कंपनियां ही करेंगी। इसके पहले चरण में लगभग दो सौ ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में भारत गौरव ट्रेनों के संचालन की घोषणा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इससे पर्यटन क्षेत्र को जबर्दस्त प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे की इस नई पहल से सांस्कृतिक विरासत के दर्शन का मौका मिलेगा।

वैष्णव ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनों के संचालन के लिए निजी क्षेत्र के साथ आइआरसीटीसी और कुछ राज्यों ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक व तमिलनाडु ने भी रुचि दिखाई है। इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। सभी पक्षकारों के साथ कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। इसके लिए कुल 3,033 कोच तैयार हैं। इसके पहले चरण में कुल 190 ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव है। इन ट्रेनों का चार्ज, भुगतान, प्राथमिकताएं, पार्किंग स्थल, खानपान, होटल और अन्य सुविधाओं पर चर्चा हो चुकी है। टूर आपरेटरों ने आगे बढ़कर अपनी रुचि दिखाई है।

ट्रेनों का किराया ट्रेन चलाने वाली कंपनियां ही तय करेंगी

एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने बताया कि थीम आधारित विशेष ट्रेनों का किराया भी ट्रेन चलाने वाली कंपनियां ही तय करेंगी। लेकिन पैकेज का पूरा किराया तर्कसंगत होगा। इस टूर पैकेज में चार-पांच चीजें रेल यात्रा, गंतव्य स्थल, टैक्सी का साधन, होटल और खानपान आदि शामिल होंगी। ट्रेनों के टाइम टेबल के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सामान्य ट्रेनें नहीं होंगी। इसीलिए इन ट्रेनों को विशेष सहूलियत दी जा सकेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि नियमों में काफी लचीलापन होगा।

सरकार की इस पहल से पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। फिलहाल 15 निजी कंपनियों ने गंभीर उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि देश में ट्रेन की यात्रा से पर्यटन की पर्याप्त संभावनाएं हैं, जिसका रेलवे दोहन करना चाहता है। भारत गौरव ट्रेनों के भीतर व बाहर विज्ञापन लगाने की अनुमति होगी। प्रत्येक ट्रेन में गार्ड वैन के साथ कुल 14 से 20 कोच होंगे।

Related Articles