दक्षिण भारत में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त,आज यूपी-हरियाण और राजस्थान में भी बूंदाबांदी की संभावना

बारिश-बाढ़ से अभी तक देश के दक्षिण राज्य जूझ रहे हैं। केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते पथानामथिट्टा पंबा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए पंबा और सबरीमाला की तीर्थयात्रा आज (20 नवंबर) के लिए प्रतिबंधित कर दी गई है। जिला कलेटक्टर दिव्य एस अय्यर ने इसकी जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे इस सप्ताह के अंत तक तेलंगाना के कुछ इलाकों में मध्यम और कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं आंध्र और तमिलनाडु में बाढ़ के कारण जनजीवन लगातार अस्त-व्यस्त हो गया है।

jagran

आज यूपी-हरियाणा और राजस्थान में होगी बूंदाबांदी

इसके साथ ही मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक, बारिश का कहर यूपी-हरियाणा और राजस्थान तक भी पहुंचने वाला है। अगले कुछ घंटों में हरियाणा के रेवाड़ी और यूपी के बदायूं, कासगंज, सिकंदर राव, हाथरस, जलेसर, एटा, सादाबाद, आगरा सहित राजस्थान के भरतपुर, महावा, बयाना में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

बता दें आंध्र प्रदेश के कड़पा जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग लापता हैं। बाढ़ में मांदपल्ले, अकेपडु और नंदालुरु गांव में आंध्र प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की तीन बसें फंस गईं जिसमें 30 लोगों के बह जाने की आशंका जताई गई है। मुख्यमंत्री वाई एस रेड्डी आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

वहीं, तमिलनाडु के वेल्लौर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश में एक मकान ढह जाने से उसमें रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।परिवार जिस समय सो रहा था उसी दौरान मकान ढह गया था।

Related Articles