जल्द ही बाजार में आ सकती है कोरोना के खिलाफ नई वैक्सीन, सीरम इंस्टीच्यूट ने तैयार की नोवावैक्स
कसौली। भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पुणे द्वारा कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए एक और वैक्सीन रूपी हथियार तैयार कर लिया है, जो कि विश्व विख्यात कंपनी नोवावैक्स कोलेबरेशन से तैयार किया गया है, जिसकी जल्द बाजार में आने की संभावना है।सूत्रों की मानें तो कंपनी को अभी कुछ मात्रा निर्यात करने की मंजूर सरकार द्वारा दी गई है जो कि एर्जेंसी यूज़ ऑथोराइजेशन तहत दी गई है। अभी तक केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कसौली द्वारा कोवोवैक्स के तीन बैच परिक्षण के बाद रिलीज़ किए गए हैं, जिसमें लगभग 97 लाख डोज हैं।