14 सितंबर 2021 का राशिफल:- जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन….

आज के समय में लोग राशिफल देखते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का यानी 14 सितंबर का राशिफल।

14 सितंबर का राशिफल-

मेष- आज आर्थिक निवेश न करें और कुटुम्‍बीजनों से उलझें। आज प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम दिख रही है। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है।

वृषभ- आज आपका समय अच्छा है और रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन प्रेम और व्‍यापार के क्षेत्र में आप आगे जा रहे हैं। आज आप बप्पा को मोदक अर्पित करें, सारे काम बनेंगे।

मिथुन- आज कुछ खास होने वाला है। आपकी किसी खास से मुलाकात संभव है। आज भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि हो सकती है लेकिन कलह से थोड़ा बचना चाहिए। आज घरेलू सुख बाधित रहेगा और स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार आपका सही चल रहा है।

कर्क- आज आपके दिन चमकते दिख रहे हैं और आपका कद बढ़ रहा है। आज सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक लाभ हो सकते हैं। इसके अलावा प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी बहुत अच्‍छी दिख रही है।

सिंह- आज आपको सिरदर्द और नेत्र पीड़ा हो सकती है। इसके अलावा अज्ञात और काल्‍पनिक भय से भी परेशान हो सकते हैं। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी थोड़ी मध्‍यम दिख रही है। अपनी सेहत पर ध्‍यान दें।

कन्‍या- आज आपको रुका हुआ धन वापस मिलेगा और आय के नवीन स्रोत बनेंगे। आज आपको शुभ समाचार की भी प्राप्ति होगी। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा कर रहे हैं। आज आप बप्पा को मोदक चढाये।

तुला- आज यात्रा में लाभ संभव है और धार्मिक बने रहेंगे। धार्मिक यात्रा भी हो सकती है। आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है, हालाँकि प्रेम मध्‍यम है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं।

वृश्चिक- आज व्‍यवसायिक मामले सुलझेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम लेकिन प्रेम-व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी दिख रही है। आज आप बप्पा को खुश करने के लिए दूर्वा अर्पित करें।

धनु- आज सेहत पर ध्‍यान दें। किसी से टकराव सम्भव है। वहां देखकर चलाये। आपके प्रेम में सब अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।
मकर- आज आपको जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी-चाकरी में इजाफा होगा। आज प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है।

कुंभ- आज आपके शत्रु परास्‍त होंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा और गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा लेकिन प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। इसके अलावा आज किसी खास से मिल सकते हैं।

मीन- आज आप शारीरिक जोखिम बिल्‍कुल न लें। आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आज प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी लेकिन आप ध्यान से और आज आप कृपा पाना चाहते हैं तो बप्पा को लड्डू चढ़ाये।

Related Articles