उत्‍तराखंड में 4.6 तीव्रता के भूकंप के झटके किए गए महसूस

उत्‍तराखंड में आज सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जोशीमठ के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया गया। झटके से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

वहीं  श्रीनगर और रुद्रप्रयाग क्षेत्र में गुरुवार आधी रात के बाद हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी थी। इससे बदरीनाथ हाईवे पर कलियासौड़ के पास सिरोबगड़ में तीन वाहन भूस्खलन और मलबे में दब गए। सड़क बंद होने के कारण सड़क पर खड़े एक टैंकर के अलकनंदा में समा जाने की आशंका है। टैंकर में ड्राइवर और उसका एक साथी बताया जा रहा है। बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर बंद हो गया। केदारनाथ हाईवे भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद रहा जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया।

Related Articles