महिला उद्यमियों की सहायता करेगी वाणिज्य कर की हेल्प डेस्क : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

लखनऊ, अब वह दिन दूर नहीं जब सूबे की आधी आबादी का नाम शीर्ष उद्यमियों में शामिल होगा। इसके पीछे वजह यह है कि महिला उद्यमियों को अब वाणिज्य कर विभाग में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को साकार रुप देते हुए प्रत्येक जोनल कार्यालयों में एक ‘महिला उद्यमी हेल्प डेस्क’’ स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस पहल से महिला उद्यमियों को भटकना नहीं पड़ेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन तथा उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य में ‘मिशन शक्ति अभियान’ चला रखा है। इस अभियान से महिलाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने की दृष्टि से शुक्रवार को राजधानी स्थित वाणिज्य कर मुख्यालय परिसर में उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के भारतीय महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालिए किए जाने वाली ‘प्रेरणा कैण्टीन’ का उद्घाटन वाणिज्य कर कमिश्नर श्रीमती मिनिस्ती एस. ने किया। ‘प्रेरणा कैण्टीन’ का सम्पूर्ण संचालन महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा।

इस पहल से उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ ही वह आत्मनिर्भर भी बनेंगी। इस मौके पर कमिश्नर वाणिज्य कर ने बताया कि इसक अतिरिक्त विभाग अपने सभी जोनल कार्यालयों में एक ‘महिला उद्यमी हेल्प डेस्क’ की भी स्थापना कर रहा है। इस अभिनव प्रयोग से महिला उद्यमियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइलिंग तथा जीएसटी से संबंधित एवं अन्य आवश्यक जानकारी एवं सुविधा प्रदान की जायेगी। इतना ही नहीं महिला उद्यमियों की प्रदेश की व्यापारिक गतिविधियों में अधिक से अधिक सहभागिता के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा। 

Related Articles