IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गलत कप्तानी पर विराट कोहली ने कही यह बात

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जब-जब लॉर्ड्स में टीम इंडिया की जीत की बात होगी, तब-तब मोहम्मद सिराज की कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच पांचवें दिन 89 रनों की शानदार पार्टनरशिप का जिक्र जरूर होगा। इन दोनों प्रमुख गेंदबाजों ने ऐसे समय में यह पार्टनरशिप की, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। दोनों के बीच यह पार्टनरशिप बाद में मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हुई। मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बुमराह-शमी को दूसरी पारी में आउट न कर पाने की वजह से काफी सुनने को मिला। दिग्गजों ने यहां तक कहा कि रूट की रणनीतिक गलतियों की वजह से ही भारत नाजुक स्थिति से मजबूत स्थिति तक पहुंचा गया। इसको लेकर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी राय दी है।

विराट से हैडिंग्ले टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या अपनी गलतियों के कारण विरोधी कप्तान रूट दबाव में थे, विशेषकर तब जब वे भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों शमी और बुमराह को दूसरी पारी में आउट नहीं कर पाए। इसके जवाब में विराट ने रूट का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि किसी व्यक्ति की मानसिकता क्या है? किसी भी चरण में आप योजना को लेकर गलती कर सकते हो, इसका मतलब यह नहीं कि आप दबाव में हो।’

उन्होंने कहा कि, ‘आप फैसला करते हो, जो सही नहीं निकलता। एक कप्तान के रूप में आप हमेशा सही फैसला करने की कोशिश करते हो और मुझे यकीन है कि वे भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे।’ विराट ने इस बातचीत में टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘जब आप विदेशी मैदानों पर खेलते हो तो सलामी जोड़ी का संयोजन सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता है। इसलिए राहुल और रोहित ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है और हमें उम्मीद है कि वे इसी तरह खेलना जारी रखेंगे।’

Related Articles