गृह मंत्रालय ने इन पेंशनर की महंगाई राहत बढ़ाने का किया ऐलान

नई दिल्‍ली, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता रिलीज (Dearness Allowance hike) होने के बाद अब गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सरकारी सेवा से इतर Pensioners की महंगाई राहत (Dearness Relief hike) बढ़ाने का ऐलान किया है। इन Pensioners की DR अभी 15 फीसद चल रही थी। Covid Mahamari के कारण महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर रोक लग गई थी।

भारत सरकार में डायरेक्‍टर मीनू बत्रा के आदेश के मुताबिक Central Freedom Fighter Pensioners, उनकी आश्रित या उनकी बेटियों की DR 15 फीसद से बढ़ाकर 26 फीसद की जा रही है। यह महंगाई राहत हर कैटेगरी के पेंशनर के लिए लागू होगी। इस बढ़ोतरी से हरेक पेंशनर की मंथली पेंशन में करीब 7000 रुपए की बढ़ोत्‍तरी हुई है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से प्रभावी है।

पेंशनरों की कैटेगरी

Ex-Andaman Political prisoners/spouses, Freedom fighters who suffered outside British India/spouses और Other Freedom fighters / spouses including INA कैटेगरी के पेंशनरों की Pension में इजाफा हुआ है। इनकी पेंशन क्रमश: 30 हजार से बढ़कर 37800 रुपए महीना, 28000 से बढ़कर 35280 रुपए महीना और 26000 से बढ़कर 32760 रुपए महीना हो गई है।

आश्रितों की पेंशन

Pensioners के आश्रितों की पेंशन, जो 13 हजार रुपए महीने से 15000 रुपए महीना थी, अब बढ़कर 16380 रुपए महीना से 18900 रुपए महीना हो गई है। आदेश में यह भी कहा गया है कि Central Samman Pension में TDS नहीं लगता है।

जुलाई में बढ़ा DA

बता दें कि जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) पर लगी रोक को हटा दिया था। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का DA 11 फीसद बढ़कर 28 फीसद हो गया। इससे 48 लाख 34 हजार केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख 26 हजार पेंशनर्स को सीधा फायदा हुआ है।

कब कितना बढ़ा DA

जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था। फिर दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ और जनवरी 2021 में फिर 4% बढ़ोतरी हुई। इससे उनका DA कुल 28% पर पहुंच गया है।

Related Articles