मेधावी “कलश” बनना चाहती हैं डाक्टर
लखनऊ, “होनहार वीरवान के होत चीकने पात” इस कथन को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल RLB की मेधावी छात्रा *कलश ने चरितार्थ कर सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा में 95% प्रतिशत अंक हासिल करके उत्तीर्ण हुईं।
कलश ने अपने माता-पिता के साथ ही विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। साथ ही वह अन्य छात्रों की प्रेरणादायक भी हुईं।
रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर चौदह की विकास नगर की छात्रा कलश प्रियदर्शिनी ने सीबीएसई की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कलश शुरू से ही रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल की मेधावी छात्रा रही हैं। कलश का लक्ष्य आगे चलकर मेडिकल क्षेत्र की (विशेष चिकित्सक) बनने का है।
कलश के पिता एक निजी संस्थान में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं और उनकी मां शिक्षिका हैं।