ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर पहले दिन चार प्रतिशत लाभ के साथ हुआ बंद

मुंबईः ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के शेयर मार्केट में जारी होने के बाद शेयर बाजारों में शुरुआत में तेजी से बढ़े. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इसकी प्रति शेयर की कीमत बढ़कर 756 रुपये तक पहुंच गई. इसके इक्विटी शेयर की कीमत 720 रुपये प्रति शेयर रही. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के शेयरों ने 750 रुपये की कीमत के साथ शुरुआत की अपने बेस प्राइस से 4.17 प्रतिशत ऊपर था.

बता दें कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के आईपीओ शेयर के अलॉटमेंट फाइनलाइज हो गए हैं. बता दें कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिसपॉन्स मिला था.

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड है. यह शेयर आवंटन का प्रबंधन भी करने वाला है. गौरतलब है कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज 1514 करोड़ का आईपीओ 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी की ओर से इसके लिए 695 रुपये से लेकर 720 रुपये हर शेयर का भाव तय किया गया था.

कैसे करें अलॉटमेंट की जांच

> सबसे पहले https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर लॉग इन करें
> अब इसमें आईपीओ(IPO) सेलेक्ट करें
> अगर एप्लिकेशन नंबर का विकल्प चुना है, तो एप्लिकेशन नंबर डालें
> फिर अपनी आईडी डालें
> इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड डालें
> फिर आपके स्क्रीन पर स्वत: अलॉटमेंट स्टेटस विंडो खुल जाएगा

BSE पर ऐसे करें अलॉटमेंट की जांच

> सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन करें
> अब इक्विटी पर क्लिक करें
> इश्यूनेम में ग्लेनमार्क लाइफ सांइसेज पर क्लिक करें
> इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर डालें
> फिर I am not a robot पर क्लिक करें
> अंत में सर्च पर क्लिक करें
> आपका अलॉटमेंट स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Related Articles