07 अगस्त 2021 का राशिफल:- जाने आज का अपना राशिफल….

आज हम लेकर आए हैं आपके लिए आज का यानी  7 अगस्त का राशिफल।

7 अगस्त का राशिफल-

मेष – आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी न करें तो ही आपके लिए शुभ है। आपके घर में अशांति हो सकती है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। आज व्यापार में भी सब ठीक-ठाक रहेगा। भौतिक सुख-संपदा की चीजों को थोड़ा सा ध्‍यान से लेकर चलें। आज आप पर भोले बाबा की नजर है इस वजह से कोई बुरा काम ना करें।

वृषभ – आज आपका मन व्‍यथित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में मधुरता नहीं है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। भोले बाबा को जल चढ़ाये।

मिथुन – आज आपके लिए समय ठीक नहीं है। कहीं गंभीर चोट लग सकती है। आज व्यापार में किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर है। किसी संकट के बादल आपके घर तक आ रहे हैं उन्हें रोकने के लिए मेहनत करें। 

कर्क – आज मन और तन दोनों सुखी हैं। आज प्रेम अच्‍छी स्थिति में है। आपके पास आज धनागमन होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छे दिख रहे हैं। आज भोले बाबा भी आप पर खुश हैं इस वजह से जो सोचा है सब सरलता से होता चला जाएगा।

सिंह – आज आपका पराक्रम रंग लाएगा लेकिन भाइयों-मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। हालाँकि सेहत में सुधर नहीं है। आज नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय है।

कन्‍या – आज आपके हाथ में घर में धनागमन होगा। आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी। आज आपको अपनी सेहत पर ध्‍यान देना पड़ेगा। आपका ऊर्जा का स्‍तर गिरा रहेगा। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी।

तुला – आज आपकी मानसिक स्थिति थोड़ी सी ठीक नहीं है इस वजह से दुखी हो सकते हैं। आज आपको अज्ञात भय सताएगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी टाल कर रखें। आज भावुकता में कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक रहेगी।

वृश्चिक – आज आप जोखिम से उबर चुके हैं। धर्म-कर्म में भाग लेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। आज आपका स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से रुका हुआ काम चल पड़ेगा। आज भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे तो सब ठीक रहेगा।

धनु – आज सेहत थोड़ी मध्‍यम दिख रही हैं। धनागमन होगा लेकिन निवेश से बचें। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। आज व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक दिख रहे हैं। आप किसी काम के लिए बाहर जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज टाल दे वरना बबड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

मकर – आज आप अपने जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। कोई अभी नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय कहा जाएगा।

कुंभ – आज आप शत्रुओं पर विजय पा लेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। आज स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चल रहे हैं। भोले नाथ आप पर प्रसन्न है इस वजह से आज आपको बड़े लाभ भी हो सकते हैं।

मीन – आज आपकी व्‍यापारिक स्थिति मध्‍यम रहेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आज आपको भी संकट में घिरना पड़ सकता है। आपके प्रेम की स्थिति अच्छी है। आज व्‍यापार मध्‍यम है। कुछ बड़ा और अच्छा होने वाला है।

Related Articles