POCO F3 GT स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और….

नई दिल्ली, POCO F3 GT स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में आएगा। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। फोन को 24 जुलाई 2021 से प्री-बुक किया जा सकेगा। जबकि इसकी सेल 26 जुलाई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर फ्लैट 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक फोन को Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन दो कलर ऑप्शन Predetor ब्लैक और Gunmetal Silver कलर में आएगा।

लॉन्च ऑफर

POCO F2 GT को 2 अगस्त से पहले तक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन को 25,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी तरह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि 2 से 9 अगस्त के बीच 6GB रैम और 128GB को 26,499 रुपये, 8GB रैम और 128GB रैम को 28,499 और 8GB रैम और 256GB को 30,499 रुपये में खरीद पाएंगे।

POCO F3 GT के स्पेसिफिकेशन्स 

POCO F3 GT में 6.67 इंच की Turbo एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। यह एक गेमिंग स्मार्टफोन है। फोन Vapour Chamber cooling टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल माइक दिये गये हैं। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गाय है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। Poco F3 GT स्मार्टफोन 5,065mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। इसे 67W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

फोन में मिलेंगे गेमिंग फीचर्स 

फोन एक्स्ट्रा लो डिस्पर्सनल ग्लास लेंस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन RGB लाइटिंग और इन-बिल्ट गेमिंग ट्रिगर के साथ आएगा।फोन ड्यूल स्टीरियो, Dolby Atmos स्पोर्ट के साथ आएगा। साथ ही मैग्नेटिक स्विच दिये गये हैं। ट्रिपल फीचर दो साइड बटन के साथ आएगा। ट्रिगर को गेम के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकेगा। यह Battlegrounds Mobile India और Call of Duty: Mobile जैसे गेम को सपोर्ट करेगा। फोन में ट्रिपल माइक्रोफोन और WIFI दिया गया है। 

Related Articles