बिहार: तीन बच्चों की मां को प्रेमी के साथ पकड़ने पर ग्रामीणों ने की पिटाई

बिहार के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका को साथ देखकर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। प्रेमिका तीन बच्चों की मां है, वह प्रेमी के साथ सरकारी स्कूल के पीछे रंगरेलियां मना रही थी। किसी ने दोनों को गलत काम करते हुए देख लिया। इसके बाद अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया और इसके बाद दोनों की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी बनाया और फिर कर दिया गया।

मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित सरकारी विद्यालय का है। स्कूल के पीछे बैठकर प्रेमी अपनी प्रेमिका जो कि तीन बच्चों की मां है के साथ अश्लीलता फैला रहा था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। प्रेमिका कस पति गांव से बाहर मजदूरी का काम करता है। प्रेमी युगल दो समुदाय के होने के कारण वहां दो पक्षों कुछ देर के लिए तनाव उतपन्न हो गया। हालांकि सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत ले लिया है। दोनों की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामला तीन दिन पहले का है। हिरासत में लिए गए महिला व पुरुष ने किसी भी प्रकार का एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

Related Articles