भारत में Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स…..

नई दिल्ली, स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने लंबे समय से चर्चा में बने नोट 10 सीरीज (Note 10 series) के नए डिवाइस रेडमी नोट 10टी 5G (Redmi Note 10T 5G) की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 10टी 5G को 20 जुलाई के दिन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने नोट 10 सीरीज के तहत Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max को पेश किया था।

Redmi Note 10T 5G के संभावित फीचर्स

शाओमी के नए डिवाइस Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही पावरबैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेक्शन

शानदार फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 48MP का है। जबकि अन्य दो 2MP का डेप्थ और मैक्रो लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

कनेक्टिविटी फीचर्स

अपकमिंग Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Redmi Note 10T 5G की संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अगामी स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की कीमत या फिर फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Redmi Note 10S को कुछ समय पहले बजट रेंज में पेश किया था। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Related Articles