सरकारी दुकानों पर नहीं पहुंचा राशन, लाखों गरीब परेशान : बिधूड़ी
नयी दिल्ली 19 अगस्त
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को कहा कि राजधानी की 800 से अधिक राशन की दुकानों में अगस्त महीने का राशन अब तक नहीं पहुंचा है जिससे लाखों गरीब लोग दुकानों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हैं।
श्री विधूड़ी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है कि इन दुकानों पर जल्दी से जल्दी राशन की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं ताकि लाखों गरीब लोगों को इस महीने का मुफ्त राशन मिल सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि राजधानी की कुल 2020 सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली के 72 लाख गरीबों को प्रतिमाह आठ किलो गेहूं, दो किलो चावल और एक किलो चना बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को चार किलो गेहूं, एक किलो चावल और एक किलो चना दिया जा रहा है जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चार किलो गेहूं और एक किलो चावल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार यह मुफ्त राशन प्रतिमाह एक से 10 तारीख के बीच बांट दिया जाना चाहिए लेकिन इस महीने लाखों लोगों को अभी तक यह राशन नहीं मिल पाया है।
विपक्ष के नेता ने श्री केजरीवाल से आग्रह किया कि वे जल्दी से जल्दी बाकी बची दुकानों में मुफ्त राशन की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं क्योंकि राशन नहीं मिलने से लाभार्थियों में भारी असंतोष है।