ओखा-गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन न्यू गुवाहाटी तक विस्तारित

अहमदाबाद, 19 अगस्त
पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नम्बर 00949/ 00950 ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन को न्यू गुवाहाटी तक चलाने का फैसला किया है और बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी, ओखा – न्यू गुवाहाटी और पोरबंदर – शालीमार सहित तीन पार्सल विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बुधवार को यहां बताया कि अत्यावश्यक सामग्री की आपूर्ति श्रृंखला को जारी रखने के लिए प. रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में पार्सल विशेष ट्रेनों का निरंतर परिचालन कर रही है। इन पार्सल विशेष गाड़ियों में अत्यंत आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्यान्न, दुग्ध उत्पाद, दूध, साथ ही चिकित्सा सामग्री, दवाएं और चिकित्सा उपकरण ले जाये जाते हैं। इसी क्रम में ट्रेन नम्बर 00949/ 00950 ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन को न्यू गुवाहाटी तक चलाने के लिए 16 अगस्त से विस्तारित किया गया है और पश्चिम रेलवे की बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी, ओखा – न्यू गुवाहाटी और पोरबंदर – शालीमार सहित तीन पार्सल विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 18 अगस्त से पश्चिम रेलवे के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत परिवर्तन किया गया है।

ट्रेन नंबर 00949/ 00950 ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन अब नई गुवाहाटी तक चल रही है। ट्रेन नंबर 00949 के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। अपनी निर्धारित परिचालन तारीखों पर यह ट्रेन 05.15 बजे ओखा से रवाना होकर पूर्व निर्धारित दिवस पर 20.00 बजे नई गुवाहाटी पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 00950 अब अपनी निर्धारित तारीख के अनुसार 20.00 बजे न्यू गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी। बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी, ओखा – नई गुवाहाटी और पोरबंदर – शालीमार पार्सल विशेष ट्रेनें 18 अगस्त से अपनी निर्धारित तारीखों पर संशोधित समय के साथ चलेंगी। ट्रेन नंबर 00901 बांद्रा टर्मिनस – जम्मू तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 19.30 बजे और ट्रेन नंबर 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल विशेष ट्रेन अब पोरबंदर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त ट्रेनों की वापसी यात्रा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related Articles