हिमाचल में विभिन्न सड़क हादसों में चार लोगों की गयी जान
शिमला, 17 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के शिमला और कांगड़ा जिले में आज अलग -अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही घायल हो गए।
यहां प्राप्त पुलिस जानकारी के अनुसार शिमला जिले के छराबड़ा में सेब का ट्रक ट्राला गिरने से चालक की मौत हो गई। यह ट्रक नारकंडा से उड़ीसा जा रहा था। चालक के साथ एक और व्यक्ति भी था जो घायल हुआ है। फिलहाल अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
अन्य घटना में कांगड़ा जिले के नगरोटा में भी अचानक कार पेड़ से टकराने के कारण दो लोगों की मौत हो गई तथा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह कार पालमपुर की ओर से पठानकोट की तरफ जा रही थी। वहीं घायल व्यक्ति का टांडा मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा। घायल कार चालक का इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। हादसा भारी बारिश के चलते हुआ है। मौके पर पहुंची नगरोटा बगवां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
शिमला के ग्रामीण क्षेत्र में धामी के समीप ग्राम पंचायत चनावग में खनवारा गांव के शिव मंदिर के पास आज सुबह करीब चार बजे कार में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतक की पहचान 23 वर्षीय सोहनलाल के रूप में की है। इस घटना में कुमार और महेश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने घामी में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी रैफर कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापती जम्वाल ने हादसों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिए है। जिसे बाद परिजनों को सौंप दिए जाएगें। पुलिस हादसों के कारणों में जुट गई है।