रुपया दो पैसे मजबूती के साथ 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा
मुंंबई ,17 अगस्त
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में रही नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज दो पैसे मजबूती के साथ 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।
भारतीय मुद्रा तीन दिन में 12 पैसे टूटने के बाद मजबूत हुई है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह पाँच पैसे की गिरावट में 74.90 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये में आज शुरू से ही तेजी रही। यह चार पैसे की बढ़त में 74.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर यह 74.78 रुपये प्रति डॉलर और 74.90 रुपये प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में गत दिवस की तुलना में दो पैसे की मजबूती के साथ 74.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में रही नरमी से रुपये को बल मिला।