सड़क हादसा: गुजरात में पांच की मौत, चार घायल
नडियाद, 17 अगस्त
गुजरात में खेडा जिले के वसो क्षेत्र में एक सड़क हादसे में कार सवार दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर पीज चार रास्ता के निकट रविवार देर रात दो कारों के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान वसीम सु. शेख की पत्नी सीमाबानु (24), उसकी पुत्री तनाजबानु (4) उसकी सास याकुबभाई शेख की पत्नी कौशरबानु (50), उसके ससुर याकुब फ. शेख (52), उसके साले सहद या. शेख की नौ माह की पुत्री इनायाबा के रूप में हुयी है । वसीम के परिवार के अन्य चार लोग घायल हो गए , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे आणंद से अहमदाबाद अपने घर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।