रायबरेली की डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

रायबरेली: जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कलेक्ट्रेट प्रागण कार्यालय में आम का वृक्षारोपण करते हुए कई अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वृक्ष सुन्दर, अच्छे, फलदार व छायादार है इनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड अवश्य लगाये। इसके अलावा नित्यप्रतिदिन पौधों की देखरेख और पानी आदि की डालने की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय वन नीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत वनीकरण होना जरूरी है यह तभी संभव है जब हम सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें आज जो पौधे लगाये गये है उनके पानी व सुरक्षा के माकूल प्रबंध किया जाये। वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु कहा कि वृक्षों के मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा, वन सृक्ष संपदा जल एवं समृदा के सजग प्रहरी के रूप में सदैव रक्षा करें तथा धरती को हरा भरा बनाये रखें, वृक्ष नही काटूंगा तथा स्वच्छता बनाये रखूंगा, इससे वन संपदा के संरक्षण वे सम्वर्धन को तीव्र गति मिलेगी इसका संकल्प लेकर कार्य करें। इस मौके पर एडीएम राम अभिलाष, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित, दिव्या ओझा आदि सहित वृक्षों का रोपण में उपस्थित थे।

Related Articles