लखनऊ में प्रेरणा स्थल पर लगीं मायावती की प्रतिमाएं
लखनऊ। अपनी सरकार में खुद की प्रतिमाएं लगवाने के बाद फिर से बसपा अध्यक्ष मायावती का प्रतिमा प्रेम फिर से जाग उठा है। इस बार वो सत्ता में नहीं हैं, मगर उनकी प्रतिमाएं लगाने का काम वैसे ही जारी है, जैसे बसपा सरकार में था। लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर बसपा सरकार में बने प्रेरणा स्थल में मायावती की प्रतिमाएं लगाने का काम चल रहा है। मूर्तियां स्थापित करने के लिए आधार तैयार हो चुके हैैं और बुधवार शाम को तीन प्रतिमाओं को तैयार ढांचे के आसपास लगा भी दिया गया। प्रतिमाओं में मायावती हाथ में बैग लिए हुए हैं।
संगमरमर की ये प्रतिमाएं बुधवार को खुले में आने के बाद चर्चा में आ गईं। करीब एक माह से यहां आधार का ढांचा तैयार हो रहा था, लेकिन तब किसी ने इस पर बहुत गौर नहीं किया। इन प्रतिमाओं को लगाने के लिए चार पिलर पर ढांचा तैयार किया गया है, जहां काले पत्थर लगाए गए हैं। ढांचे का स्वरूप गोमतीनगर में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्थल की तरह है। यहां ऊपर से कवर ढांचे में ही मायावती की प्रतिमाएं लगी हैं। इस ढांचे के बीच में किसकी प्रतिमा लगेगी, यह अभी पता नहीं है, लेकिन जानकार बताते हैं कि वहां बड़े आकार की प्रतिमा लगेगी। शाम को तेज बारिश के कारण तीन प्रतिमाएं ही लग पाईं।