राज्यसभा कार्यवाही का समय 28 फीसद से बढ़कर 36 फीसद हुआ:वेंकैया नायडू

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में राज्यसभा की कार्यवाही के समय में बढ़ोतरी हुई है। 2004 और 2014 में यह 28 फीसद थी और अब यह बढ़कर 36 फीसद हो गई है। कनेक्टिंग कम्युनिकेटिंग एंड चेंजिंग: द वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडियाज थ्री ईयर्स इन ऑफिस’ शीर्षक से किताब लांच करते हुए वेंकैया ने कहा कि राज्यसभा सभापति का कार्यालय संभालने के बाद से उन्होंने आठ सत्रों (244वें सत्र से) की अध्यक्षता की है।
इस दौरान सदन की औसत उत्पादकता 65.5 रही। इन आठ में से चार सत्रों की उत्पादकता अच्छी रही। यह 246वें सत्र में 73 फीसद, 249वें सत्र में 104 फीसद, 250वें सत्र में 99 फीसद और 251वें सत्र में 76 फीसद रही। उपराष्ट्रपति ने बताया कि कोविड-19 महामारी से पहले वह प्रतिमाह करीब 20 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते थे, लेकिन अगस्त 2019 से उन्होंने 70 सार्वजनिक कार्यक्रमों और 14 दीक्षा समारोहों को संबोधित किया है।

Related Articles