नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
नई दिल्ली, एजेंसी। मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। इंदौर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। आज ही मंगलवार को मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी।