पत्नी वियोग में युवक नें लगायी फांसी
फर्रुखाबाद, मनोज कुमार! बीते दिन अपनी पत्नी को मायके छोड़कर आये युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नही है पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाकोतवाली क्षेत्र के ग्राम उगरपुर सुल्तान पट्टी निवासी 27 वर्षीय नीरज पुत्र लाखन सिंह वाथम बीते दिन अपनी पत्नी सरिता के साथ 1 वर्षीय पुत्री नंदनी को लेकर थाना जहानगंज के महोरिकापुर में छोड़ कर आया था मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि उसने बीती रात गाँव के ही शीलेद्र राठौर के खेत में खड़े नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
सुबह गाँव के ही भूरे वाल्मीकि अपने मबेशी चराने गये तो उसने नीरज को फांसी पर लटके देखा भूरे नें गाँव जाकर सूचना दी सूचना मिलने पर माँ मुन्नी देवी परिजन मौके पर आ गये सुभाष ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उपनिरीक्षक अनिल कुमार मौके पंहुचे और जाँच के बाद शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया