हापुड़ रेप केस : चार दिन बाद भी आरोपी का पता नहीं
पुलिस ने जारी किए तीन स्केच
हापुड़,एजेंसी! इलाज एक अस्पताल में चल रहा है हालांकि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, वारदात के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से दूर हैं। पुलिस ने बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों पर आधार पर तीन स्केच जारी किए है।
पुलिस का कहना है कि इन तीनों में से ही कोई आरोपी है।बता दें कि हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में बाइक सवार युवक ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को अगवा किया। इसके कुछ घंटों बाद बच्ची घायल अवस्था में एक खेत में मिली। परिजनों ने तुरंत मासूम को हापुड़ के जिला अस्तपाल में भर्ती कराया जहां मेडिकल जांच में उससे रेप की पुष्टि हुई।मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें हैं। पीठ पर भी कई चोट हैं। संभवत: खेत में जमीन पर रगड़ने से ऐसा हुआ। फिलहाल बच्ची का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसकी हालत काफी गंभीर है। अस्पताल के एक डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गया है। चोटें इतनी हैं कि सर्जरी करना मुश्किल है। शनिवार को सफल ऑपरेशन कर बच्ची के शरीर से आंत निकालकर मल-मूत्र के लिए दूसरा रास्ता बना दिया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत बेहद नाजुक है।