AAP सांसद संजय सिंह ने दलित समाज को किया अपमानित’, संसद मार्ग थाने में शिकायत


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता संतोष रंजन राय ने पुलिस को दी गई अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के संबंध में आपत्तिजनकर ट्वीट कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इसके साथ ही संजय सिंह ने दलित समाज को अपमानित करके उनकी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है और साफ झूठ बोला है।

दरअसल, शुक्रवार को संजय सिंह ने कहा था कि राम मंदिर भूमि पूजन से दलितों को दूर रखा गया है। आखिर ऐसा क्यों है कि भूमि पूजन में किसी दलित को नहीं बुलाया गया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज मुझे एक दलित नेता ने फोन किया। बोले भाई साहब राष्ट्रपति दलित, उन्हें नही बुलाया गया, उप मुख्यमंत्री मौर्य, उन्हें नही बुलाया गया। ऐसा क्यों? भाजपा दलितों को मंदिरों से बाहर क्यों रखना चाहती है?’

Related Articles