अवैध खनन का विरोध करने पर किसान को पिटाई
मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा कला गांव में शुक्रवार की रात को खेत से अवैध मिट्टी खनन का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने किसान की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंची जरुर पर खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए किसान के खेत से उनका ट्रैक्टर सुरक्षित निकलवाकर चलती बनी। घायल किसान को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। खनन माफियाओं पर पुलिस की दरियादीली से गांव के लोग सहमे हुए है।बरकछा चौकी क्षेत्र के बरकछा कला गांव में किसानों के खेत से खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन कर रहे है। खनन विभाग मिट्टी खनन को अवैध नहीं कहता। किसान पुलिस से शिकायत करते है, पर पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। शुक्रवार को अवैध खनन रोकने पर खनन माफिया ने किसान की पिटाई कर दी। बरकछा कला गांव में शुक्रवार की सुबह अवैध खननप हो रहा था। इसका किसान दशरथ गौड़ ने विरोध किया। किसान के विरोध के बाद सुबह चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच पर खनन करने वालों पर कार्रवाई के बजाए किसान को ही नसीहत देकर चले गए। रात में खनन माफिया किसान के खेत में ट्रैक्टर लेकर गए तो किसान ने उसका विरोध किया। इस पर खनन करने वालों ने 35 वर्षीय किसान दशरथ गौड़ की पिटाई कर दिया। किसान का आरोप है कि पुलिस भी मौके पर थी। पुलिस के सामने उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने न तो उसकी पिटाई होने से रोका न ही उसे अस्पताल पहुंचाया, बल्कि खेत से उनका ट्रैक्टर निकलवा दिया। पुलिस के इस रवैये से किसान का परिवार डरा हुआ है। सीओ सदर संजय सिंह ने कहाकि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।