सपा के कामों का उद्घाटन करके समय बिता रही यूपी सरकार: अखिलेश यादव
लखनऊ!अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार कार्यकाल में हुए कामों का यूपी सरकार उद्घाटन कर रही है। सपा के कामों का फीता काटकर भाजपा अपनी सरकार चला रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा हैशटैग सपा के नाम जनता के नाम। अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री का निष्फल कार्यकाल इसी बात में बीता रहा हैभाजपा सपा के कार्यकाल में हुए कामों का फीता काटकर वाहवाही लूट रही है।