संरक्षा और ट्रेनों की गति बढ़ाने पर जोर दिया जाए: महाप्रबंधक
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने जोन में सुरक्षित ट्रेन परिचालन से संबंधित कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ संरक्षा से कोई समझौता नहीं किए जाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन्होंने दिया।वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों और तीनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने संरक्षा, माल लदान के नए अवसरों की तलाश के साथ नई दिल्ली-हावड़ा और नई दिल्ली-मुंबई मुख्य मार्ग पर गति 160 किमी तक बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने लेवल क्रासिंग पर संरक्षा और बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि क्रासिंग पर सड़क की सतह में सुधार के साथ प्रकाश की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। स्पीड ब्रेकर में मजबूत पाइप लगाए जाएं। कहा कि जहां बिजली नहीं है वहां सोलर लाइट के प्रबंध किए जाएं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने माल लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए भावी ग्राहकों से निरंतर बातचीत करने की जरूरत पर बल दिया। वहीं नई दिल्ली से हावड़ा और मुंबई ट्रैक पर ट्रेनों की गति 160 तक करने के लिए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।